लखनऊ, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के हल के लिए दुनिया का सबसे बेहतरीन फार्मूला पेश किया गया है। यह प्रस्ताव गत 18 नवंबर को उच्चतम न्यायालय में दाखिल कर दिया गया है।
ये क्या बोल गये अखिलेश यादव ,मैं किसी से डरता नहीं हूं, चाहे वो….
अखिलेश यादव ने कहा ,भाजपा सरकार से हम इस काम की उम्मीद नहीं कर सकते….
अखिलेश यादव ने किया समाजवादी पार्टी का विस्तार, दिल्ली कार्यकारिणी घोषित
यह दावा उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में विभिन्न अदालतों में उसकी तरफ से फर्जी वकील खड़े किए जाने का आज आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है। शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि उन्होंने अयोध्या विवाद के हल के लिए शिया वक्फ बोर्ड द्वारा तैयार किया गया प्रस्ताव गत 18 नवंबर को उच्चतम न्यायालय में दाखिल कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से जो फार्मूला पेश किया गया है वह दुनिया का सबसे बेहतरीन फार्मूला है। रिजवी कहा कि शिया वक्फ बोर्ड बाबरी मस्जिद का मुतवल्ली होने के नाते उस जमीन से अपना अधिकार, अपना दावा छोड़ रहा है। बोर्ड की मंशा है कि अयोध्या के बजाए लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में मस्जिद-ए-अमन का निर्माण कराया जाए। शिया वक्फ बोर्ड ने इसके लिए सरकार से जमीन की गुजारिश की है।
भाजपा ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानें कौन कहां से हैं उम्मीदवार
अखिलेश यादव का योगी पर हमला ,कहा इन्हें तंत्र-मंत्र आता है सरकार चलाना नहीं
कांग्रेस की कमान अब राहुल गांधी के हाथ, जानिए कैसे….
विवादित स्थल पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के दावे को खारिज करते हुए रिजवी ने कहा कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सितंबर 2010 में दिए गए फैसले में जो एक तिहाई जमीन दी थी वह सुन्नी वक्फ बोर्ड को नहीं बल्कि मुस्लिम पक्ष को दी थी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने इस मौके पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि वह सभी पक्षों से बातचीत कर इस मामले का हल निकाले जाने के हिमायती हैं।