अरविंद केजरीवाल ने किया ये बड़ा एलान…

संगरूर, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की कि पंजाब में उनकी पार्टी किसी और दल से गठजोड़ नहीं करेगी तथा लोकसभा की सभी तेरह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

केजरीवाल यहां बरनाला में आये थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी से पूरा देश परेशान है और यदि श्री मोदी सत्ता में लौटे तो देश बचेगा नहीं इसीलिये सब विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर निशाना साधते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोई वायदा पूरा नहीं किया।

आप की पंजाब इकाई में बगावत और सुखपाल सिंह खेहरा समेत कइयों के पार्टी छोड़ जाने पर श्री केजरीवाल ने कहा कि जो बुरे तत्व थेए पार्टी से निकल गये हैं और पार्टी साफ.सुथरी हो गई है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन को पार्टी का चंडीगढ़ प्रत्याशी बनाने की घोषणा भी उन्होंने की। पार्टी के संगरूर से सांसद भगवंत मान ने इस अवसर पर अपनी मां की उपस्थिति में शराब छोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि एक जनवरी से वह शराब छोड़ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button