अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाया ये गंभीर आरोप….

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमेरिका के दवाब में काम करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि कपास पर शुल्क माफ कर किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है।

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि देश के किसानों के साथ खड़े होने का बार-बार दावा कर रहे प्रधानमंत्री ने उन्हीं किसानों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है। मोदी सरकार ने अमेरिका से भारत आने वाली कपास पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ कर दी है। पहले 19 अगस्त से 30 सितंबर तक इंपोर्ट ड्यूटी हटाई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी है। इससे अमेरिकी कपास भारत में हमारे किसानों की कपास से 15-20 फीसद सस्ती हो जाएगी। अक्टूबर में जब तक किसानों की कपास मंडी में आएगी, तब तक टैक्सटाइल इंडस्ट्री अपनी जरूरत की कपास खरीद चुकी होगी। उसके बाद किसान औने-पौने दाम पर अपनी कपास बेचने को मजबूर होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आगे पूरी तरह से घुटने टेक दिए हैं। यह न केवल किसानों, उद्योगों और रोज़गार के लिए ख़तरनाक है, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के सम्मान पर भी प्रहार है। जितना ट्रम्प के आगे झुकोगे, वो उतना ही झुकाएगा। एक बार उसको मुंहतोड़ जवाब तो देना चाहिए । उन्होंने कहा कि ट्रम्प एक कायर और बुझदिल आदमी है। जिस देश ने भी ट्रम्प का बहादुरी से जवाब दिया, ट्रम्प को उनके आगे झुकना पड़ा। उन्होंने मांग की है कि अमेरिकी कपास पर 11 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी फिर से लगाकर अपने किसानों को आत्महत्या करने से बचाइए।

आप नेता ने बताया कि 11 फीसद ड्यूटी लगने की वजह से अमेरिका से आने वाली कपास की तुलना में भारत के किसानों द्वारा उगाई जाने वाली कपास सस्ती पड़ती थी इसलिए भारत के किसानों द्वारा उगाई गई कपास यहां की मंडियों में आसानी से बिक जाती थी। अब मोदी सरकार ने अमेरिका से आने वाली कपास पर लगने वाली 11 फीसद ड्यूटी को हटा दी है। यह किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब अमेरिका ने गुंडागर्दी करके 50 फीसद टैरिफ लगाया है तो भारत को भी कपास पर ड्यूटी शुल्क 11 फीसद से बढ़ाकर 50 फीसद कर देना चाहिए था। दूसरे देशों ने यही किया है। इसकी वजह से ट्रम्प को झुकना पड़ा। चीन पर ट्रम्प ने 10 फीसद से 145 फीसद टैरिफ लगाया तो चीन ने 125 फीसद टैरिफ लगा दिया। यहां भी डर कर ट्रम्प को झुकना पड़ा।

उन्होंने कहा , “प्रधानमंत्री मोदी के ट्रम्प के आगे झुकने को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि अडानी का अमेरिका में कोई मामला चल रहा है। अडानी को बचाने के लिए पूरे देश को दांव पर लगा रहे हैं। यह कितना सच है, मुझे नहीं पता है। लेकिन अगर यह बात सच है तो यह देश के किसानों, उद्योगपतियों और 140 करोड़ लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।”

Related Articles

Back to top button