Breaking News

अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को उनके जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा ”भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हम बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते हैं। उनके दिखाये रास्ते पर चलकर हम हर व्यक्ति तक शिक्षा, सम्मान और सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रहे हैं।”

नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि गोविंदपुरी में आयोजित अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से देश हर वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाए, जो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का सपना था कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले और आगे बढने का बराबरी का अवसर मिले , उनके इसी सपने को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।