भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी को उचित ठहराने के एक दिन बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि नोटबंदी अत्यधिक नीतिपरक कदम था। इससे विकास की गति बढ़ी है। नोटबंदी पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में जेटली ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अत्यधिक नीतिपरक कदम था।
उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक कदम नहीं था। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने शनिवार को मध्यप्रदेश के भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र ‘‘दृष्टिपत्र’’ जारी किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के देवरी, बरघाट एवं मंडला में कल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि नोटबंदी भारत का सबसे बड़ा घोटाला था।
इसके एक दिन बाद जेटली ने इसे अत्यधिक नीतिपरक कदम बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी को उचित ठहराते हुए शुक्रवार को मध्यप्रदेश के शहडोल में एक चुनावी सभा में कहा था कि इससे दबा हुआ रुपया बैंकिंग प्रणाली में वापस लाया गया और इसका उपयोग सरकार जनहित के कार्यों में कर रही है।