अर्जुन कपूर ने कहा फिल्में दर्शकों के लिए बनाई जाती हैं, समालोचकों के लिए नहीं

मुंबई,  अभिनेता अर्जुन कपूर की हालिया रिलीज फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड दर्शकों को पसंद आ रही हैं, लेकिन समीक्षकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई हैं। इस पर अभिनेता का कहना है कि फिल्में दर्शकों के लिए बनाई जाती हैं, न कि समीक्षकों के लिए। अर्जुन कशिश मुंबई इंटरनेशनल क्वियर फिल्म फेस्टिवल 2017 में भाग लेने पहुंचे थे, जहां उन्होंने  कहा, हर शख्स का अपना नजरिया होता है और मैं उनके नजरिए को बदल नहीं सकता।

अधिकांश ऐसा होता है कि समीक्षक किसी विशेष प्रकार की फिल्म देखना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को खुले दिमाग से फिल्में देखनी चाहिए, जैसे दर्शक देखते हैं। अर्जुन के मुताबिक, समीक्षकों के पूर्व निर्धारित विचारों से अलग दर्शक फिल्म को ज्यादा समय देने के लिए तैयार हैं। मेरा मानना है कि दर्शक फिल्म निर्माण का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं, क्योंकि आखिरकार आप उनके लिए फिल्में बनाते हैं, न कि महज कुछ लोगों के समूह के लिए, जो समीक्षक कहलाते हैं।

उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अच्छा प्रदर्शन करने से उन्हें खुशी होती है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार प्रदर्शन व कमाई फिल्म की सफलता का बैरोमीटर होता है और जब लोग टिकटें खरीद रहे हैं तो फिर उन्हें नकारात्मकता क्यों महसूस करनी चाहिए? महोत्सव में समलैंगिक, ट्रांसजेंडर जैसे विषयों पर बनीं भारतीय और विदेशी फिल्में दिखाई जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button