अर्जुन रामपाल को लेकर डायरेक्टर आशिम अहलुवालिया ने कही ये महत्वपूर्ण बात

 

मुंबई, आगामी फिल्म ‘डैडी’ के निर्देशक आशिम अहलुवालिया का मानना है कि अभिनेता अर्जुन रामपाल में अधिक संभावना, वह बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन फिल्म निर्देशकों ने उनकी क्षमताओं का अभी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है। आशिम अहलुवालिया ने एक बयान में कहा, मुझे लगता है कि अर्जुन रामपाल का ठीक से इस्तेमाल नहीं हुआ है।

लोगों ने उन्हें पर्याप्त निर्देशित नहीं किया है। उनमें क्षमता है। अर्जुन का मानना है कि निर्देशक के साथ आपका संबंध सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। फिल्म में अर्जुन अरुण गवली की प्रमुख भूमिका में हैं जबकि दक्षिण की अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश उनकी पत्नी आशा गवली की भूमिका निभा रही हैं।

‘डैडी’ के बारे में अर्जुन ने कहा, इस तरह का काम पहले कभी नहीं किया गया। किसी ने भी एक जीवित गैंगस्टर या जो चला गया है, उस पर आधारित सच्ची कहानी नहीं बनाई है। यह पहली बार है और यथार्थवादी तौर से निर्मित है। यह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button