Breaking News

अर्जेंटीना फुटबाल टीम का कोच नहीं बन रहे सिमोन

लीसेस्टर, स्पेनिश लीग क्लब एटलेटिको मेड्रिड के मुख्य कोच डिएगो सिमोन ने उन सभी खबरों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि वह कोच पद के लिए अर्जेंटीना फुटबाल संघ के साथ चर्चा कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको के चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले से पहले संवाददाताओं द्वारा किए गए एक सवाल की प्रतिक्रिया में सिमोन ने यह बयान दिया।

सिमोन ने कहा, नहीं, मेरी अर्जेंटीना फुटबाल संघ में किसी से भी बात नहीं हुई है। चैम्पियंस लीग में क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में एटलेटिको का सामना लीसेस्टर सिटी से होगा। पिछले सप्ताह अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने राष्ट्रीय टीम के कोच एडगाडरे बाउजा को निष्कासित कर दिया था।

बाउजा के स्थान पर राष्ट्रीय टीम के नए कोच की नियुक्ती के संबंध में अर्जेंटीना के पूर्व कप्तान और मिडफील्डर सिमोन और जॉर्ज साम्पाओली का नाम चर्चा में था। सिमोन के मार्गदर्शन में एटलेटिको क्लब ने पांच खिताब जीते हैं। इसमें ला लीगा खिताब और यूईएफे यूरोपा लीग खिताब भी शामिल हैं। सिमोन की ही कोचिंग में अपने पिछले तीन सत्रों में एटलेटिको क्लब दो बार चैम्पियंस लीग के फाइनल में पहुंचा है।