जयपुर , तीन दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय बहुजन साहित्य महोत्सवष् जयपुर में 15 फरवरी से आयोजित किया जायेगा। महोत्सव के मुख्य संरक्षक के सी घुमरिया ने आज यहां बताया कि डा़ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी भवन में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में देश विदेश के दलित आदिवासीए पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के साहित्यकार, बुद्धिजीवी, साहित्य अनुरागी और मानवाधिकार सामाजिक कार्यकर्ता अपने विचार प्रकट करेंगे।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयए दिल्ली के रामचन्द्र और प्रो़ विवेक कुमारए दलित साहित्यकार जयप्रकाश कर्दमए चंडीगढ के डा़ जसबीर चावलाए डा़ विक्रम हरिजन ;इलाहाबादद्धए उच उल दुसाद ;लखनऊद्धए वरिष्ठ पत्रकार लेखक उर्मिलश के अलावा मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के वकील कुलदीप व्यास अपने विचार व्यक्त करेंगे।