अलगाव के बाद मार्टिन के साथ काम करना अजीब था- एबिंगटन

लंदन, अभिनेत्री अमांडा एबिंगटन का कहना है कि शेलरेक के अभिनेता मार्टिन फ्रीमैन से अलगाव के बाद उनके साथ करना उनके लिए अजीब था। वेबसाइट मिरर डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, यह पूर्व प्रेमी जोड़ा पर्दे पर दंपति मैरी और जॉन वॉटसन का किरदार निभा रहे हैं। एबिंगटन ने रविवार को टेलीग्राफ की पत्रिका स्टेला से एक साक्षात्कार में फ्रीमैन से अपने अलग होने के बारे में खुलासा किया। एबिंगटन ने कहा, हां, वह बेहद अजीब था।
खासतौर पर फिर से मां-बाप का किरदार निभाना। एबिंगटन ने कहा कि हालांकि यह भूमिका निभाने के दौरान उन पर दबाव बना हुआ था, लेकिन वह भविष्य में फ्रीमैन के साथ फिर से काम करना पसंद करेंगी। एबिंगटन ने कहा कि अलग होने से उन्हें दुख हुआ, लेकिन उनकी दोस्ती कायम है और यह फैसला उनके बच्चों के हित में होगा। उन्होंने कहा, मार्टिन और मैं अब भी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन हमें महसूस हुआ कि अब हमें साथ नहीं रहना चाहिए।