अलग तरह से गेंदबाजी की योजना बनाई थी- रोहित

मुंबई, मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार रात खेले गए मैच में मिली जीत का कारण अलग प्रकार की गेंदबाजी है, जिसकी योजना उन्होंने ड्रेसिंग रूम में ही बना ली थी। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने दिल्ली की टीम को 14 रनों से हराया।

इस जीत के साथ ही मुंबई ने आईपीएल की आठ टीमों की तालिका में में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उसने अब तक खेले गए सात में से छह मैचों में जीत हासिल की है। रोहित ने कहा, इस स्टेडियम में खेले गए पहले मैचों की तुलना में इस बार पिच थोड़ी सूखी थी और दिल्ली के खिलाफ हमें इस बार अलग गेंदबाजी करनी थी, जिसकी योजना हमने ड्रेसिंग रूम में ही बना ली थी।

पिच पर अधिक ओस नहीं थी और ऐसा न होना अप्रत्याशित है। मुंबई के कप्तान रोहित ने कहा, 142 रनों के स्कोर को दिल्ली द्वारा हासिल करने से बचा पाना आसान नहीं था, लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा था। हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी, लेकिन मैं अपने बल्लेबाजों पर इसके लिए कड़ा रुख नहीं अपनाऊंगा, क्योंकि वे सभी अच्छी फार्म में थे।

Related Articles

Back to top button