कोच्चि, भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार की निगरानी में संघ परिवार से जुड़े संगठनों द्वारा अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति (एससी) के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने डीवाईएसआई द्वारा यहां आयोजित एक रैली में कहा, शनिवार को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में एक रैली में कहा कि भाजपा और आरएसएस स्कैम (एससीएएम) के खिलाफ बड़ा संघर्ष कर रही है। येचुरी ने कहा, .. अगर प्रधानमंत्री कह रह हैं कि वह स्कैम से लड़ रहे हैं तो आरएसएस और भाजपा हमारे देश में स्कैम (एससीएएम) अनुसूचित जाति (एससी) और अल्पसंख्यक (माइनारिटीज) से लड़ रहे हैं। मोदी ने शनिवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव में भाजपा स्कैम से लड़ रही है जिसमें एस का मतलब समाजवादी, सी का मतलब कांग्रेस, ए का मतलब अखिलेश और एम का मतलब मायावती है।