नई दिल्ली, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को राजसभा में कहा है कि अल्पसंख्यक आयोग में जैन समुदाय के लोगों को भी उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। कैबिनेट में पास बिल को अब संसद में पास कराया जाएगा। जैन समुदाय अल्पसंख्यक का दर्जा पाने वाला छठा समुदाय है।
मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी समुदायों को पहले से ही अल्पसंख्यक का दर्जा मिला हुआ है। उल्लेखनीय है कि 2014 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्ववती केंद्र सरकार ने जैन समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया था। इससे उम्मीद की गयी थी कि जैन समुदाय को भी सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में अल्पसंख्यक समुदायों को मिलने वाले फायदे मिल सकेंगे।