अवध की संस्कृति को परिधान में समेटे रैम्प पर उतरी मानुषी छिल्लर

लखनऊ, नवाब नगरी लखनऊ में रिवायत फैशन वीक 2025 के अंतिम दिन सोमवार को 40 मॉडल्स ने रैम्प पर जलवा बिखेरा, जिनमें से 32 फीमेल मॉडल्स शामिल थी।
पांच विशिष्ट डिजाइनरों को विशेषज्ञ पैनल द्वारा चुना गया जिन्होंने अपने शानदार कलेक्शन के साथ रैम्प पर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन मशहूर डिजाइनर विक्रम फडनीस के ग्रैंड फिनाले शो से हुआ, जिनका संग्रह अपनी बारीक कढ़ाई और आधुनिकता के उत्कृष्ट मेल के लिए जाना गया।
बॉलीवुड आइकन मानुषी छिल्लर शो आइकन के रूप में रैम्प पर उतरीं। उन्होंने अपने आत्मविश्वास, सौम्यता और ग्लोबल इंडियन एलेगेंस से सभी का दिल जीत लिया। प्रसिद्ध डिजाइनर विक्रम फडनीस ने अपने 45 वर्ष पूरे होने पर शानदार ‘अनंत’ कलेक्शन पेश किया।




