अविमुक्तेश्वरानंद का अनशन नौवें दिन भी जारी, गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

प्रयागराज, प्रयागराज माघ मेले के दौरान मौनी अमावस्या पर हुए विवाद को लेकर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का अनशन सोमवार को नौवें दिन भी जारी रहा। अनशन पर होने के बावजूद शंकराचार्य ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने शिविर के बाहर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के दौरान उनके शिष्यों, अनुयायियों और श्रद्धालुओं ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण के उपरांत शंकराचार्य पुनः अपने शिविर के बाहर अनशन पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक मौनी अमावस्या के दौरान हुई घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित नहीं किया जाएगा, तब तक उनका अनशन इसी प्रकार जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या के दिन माघ मेले में हुई घटनाओं को लेकर शंकराचार्य ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अनशन शुरू किया था, जिसे लेकर श्रद्धालुओं और संत समाज के बीच लगातार चर्चा बनी हुई है।





