अवैध कॉल सेंटर पर छापा, 30 हिरासत में

वाराणसी, वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर में पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी कर एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया। मौके से 35 से अधिक डेस्कटॉप और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर का संचालन दो मैनेजर कर रहे थे, जबकि अन्य कर्मचारी कॉलिंग के जरिए लोगों से संपर्क करते थे। यह गिरोह निवेश और पार्सल के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहा था। पुलिस को कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि रोहनिया क्षेत्र में एक बड़ा अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। साइबर क्राइम सेल की टीम के सहयोग से की गई कार्रवाई में इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। बरामद लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल फोनों की जांच की जा रही है।