अवैध ड्रग बनाने वाले टॉप 21 देशों में शामिल है भारत

dregsनई दिल्ली, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन 21 देशों में भारत का भी नाम लिया जहां अवैध ड्रग का उत्पादन होता है। भारत के अलावा लिस्ट में अफगानिस्तान, बेलिज, बोलिविया, म्यांमार, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डॉमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, हांडुरास, जमैका, लाओस, मेक्सिको, निकारागुआ, पाकिस्तान, पनामा, पेरु और वेनेजुएला का नाम है। ओबामा ने आगे कहा कि वेनेजुएला, म्यांमार और बोलिविया जैसे देश इंटरनेशनल काउंटर-नार्कोटिक एग्रीमेंट्स के तहत दायित्वों को पूरा करने में असफल रहा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया,इंटरनेशनल पाटनर्स के साथ कंसर्ट में अमेरिका ड्रग ट्रीटमेंट के लिए इंटरनेशनल व डोमेस्टिक फंडिंग के विस्तार की योजना बना रहा है। फिलिपींस में राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटर्ट ने ड्रग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, बता दें कि वहां अब तक इस कारण 2,000 से अधिक लोगों की जान चली गयी। ओबामा ने कहा कि नशीले पदार्थों के उपयोग पर अंकुश लगाने और स्वास्थ्य में सुधार के लिए प्रोग्राम विकसित करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button