अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पांच महिलाओं समेत छह गिरफ्तार

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी आबकारी विभाग ने अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से करीब दो लाख रुपए की सामग्री बरामद की है।
आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आज संवाददाताओं को बताया कि कल शाम शहर के दो स्थानों पर बंजारों के डेरे पर छापा मारकर लगभग 36 लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने की सामग्री पकड़ी गई है। जब्त की गई पूरी सामग्री का मूल्य करीब दो लाख रुपए से अधिक है। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पांच महिलाएं शामिल हैं।