अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

झांसी,  उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या कर दी है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कादम्बली मोहल्ला निवासी अय्यूब खान ने पत्नी रोशन की गला रेंतकर हत्या कर दी है और हत्या को अंजाम देकर वह खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने अय्यूब के घर से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी पति को साईको बता रही है।

मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कादम्बली मोहल्ला निवासी अय्यूब खान जूते-चप्पल का कारोबारी है। लगभग 13 वर्ष पूर्व उसकी शादी मिर्जापुर निवासी रोशन से हुई थी। अय्यूब के तीन बच्चे भी हैं। कुछ समय से अय्यूब को शक था कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ सम्बंध हैं और वह उससे बात करती है। इसी को लेकर दोनों के बीच तनाव बना रहता था। कई बार घर में कहासुनी व विवाद भी हुआ। मंगलवार की देर रात अय्यूब ने अचानक चाकू से रोशन का गला रेतकर हत्या कर दी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित अय्यूब खान मानसिक रुप से विक्षिप्त नजर आ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों पर शक करना उसकी आदत में शुमार सा हो गया था। संभवतः ऐसी कोई वजह के चलते उसने इतना घातक कदम उठाया हो, फिलहाल मामले में पड़ताल जारी है।

Related Articles

Back to top button