नई दिल्ली, भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। महेंद्र सिंह धौनी के इस फैसले को दिल्ली के एक दिलेर खिलाड़ी ने सही साबित किया। अमित मिश्रा ने कोटला के मैदान पर दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को तीन महत्वपूर्ण झटके दिए। मिश्रा ने लिए 3 महत्वपूर्ण विकेट: अमित मिश्रा ने कोटला के मैदान पर न्यूजीलैंड को तीन बड़े झटके देकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 300 के आस-पास रहेगा, लेकिन मिश्रा ने मेहमान के मंसूबो पर पानी फेर दिया। मिश्रा ने रॉस टेलर, कोरी एंडरसन और शतकवीर विलियमसन का विकेट ले कर भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया। अश्विन की नहीं खलने दी कमी: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए चुनी गई टीम में आर. अश्विन को आराम दिया गया था। अमित मिश्रा ने तीन विकेट लेकर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आर. अश्विन की कमी नहीं खलने दी और ये दिखा दिया कि अमित मिश्रा को जब-जब भी प्लेंइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा, वो अपने प्रदर्शन से विरोधियों को पस्त करने में पीछे नहीं हटेंगे।