मैड्रिड, रियल मैड्रिड के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज ने इस बात पर जोर दिया कि फुटबाल में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है। पेरेज ने सभी क्लबों से सहिष्णुता को स्वीकार न करने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई करते रहने का आग्रह किया है। ‘विदआउट रिस्पेक्ट देयर इज नो गेम’ अभियान की प्रस्तुति के दौरान पेरेज ने कहा कि फुटबाल क्लबों को प्रशंसकों के बीच सहिष्णुता का प्रचार करना चाहिए।
रियल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पेरेज ने कहा, फुटबाल का असहनशीलता, नस्लवाद और हिंसा के खिलाफ एकजुट होना बेहद जरूरी है। फुटबाल में कट्टरवादियों के लिए कोई जगह नहीं है। इस अभियान में पेरेज के साथ बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टमेयू और जुवेंतस क्लब के अध्यक्ष आंद्रेया एग्नेली भी शामिल हुए। पेरेज ने कहा कि रियल क्लब में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और आक्रामक लोगों के खिलाफ लड़ाई एक कठिन कार्य है। इसमें ज्ञान, योजना और कार्रवाई की जरूरत होती है। रियल क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि फुटबाल लोगों से है, लोगों के लिए है और इसकी विरासत को लोगों को एकजुट रखने में इस्तेमाल करना चाहिए।