असीम अरुण पर अखिलेश यादव का तंज, बोले इनके ख़िलाफ़ क्या करेगा आयोग

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान के दौरान कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कन्नौज लोकसभा सीट पर वोट काटे जाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सवाल पूछा, “ भाजपा के इन विधायक और उप्र के मंत्री जी का एफ़िडेविट चुनाव आयोग पहुँच गया क्या। चुनाव आयोग इनके ख़िलाफ़ क्या करेगा, इसका शपथपत्र न सही तो श्वेतपत्र दे।”
वीडियो में असीम अरुण पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहते हैं , “मैं कन्नौज से विधायक हूं और कन्नौज से अखिलेश यादव जी सांसद बने हैं और मैं इस बात को पुख्ता रूप से कह सकता हूं कि इस लोकसभा में कोई भी ऐसा बूथ नहीं मिला जहाँ बीजेपी के वोट न कटे हों। हर जगह 10-15 लोग मिल रहे थे जिनके वोट ग़लत तरीक़े से काट दिए गए थे। चुनावी प्रक्रिया में निश्चित तौर पर कुछ गड़बड़ी है। कहां पर कौन लाभ ले रहा है ये मुझे नहीं पता लेकिन कन्नौज में अखिलेश यादव को इसका लाभ मिला है।”
इससे पहले भी रविवार को अखिलेश यादव ने वोट चोरी के आरोप के बीच एक वीडियो जारी कर चुनाव आयोग से सवाल पूछा था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। इस वीडियो में एक युवक ईवीएम मशीन पर आठ बार भाजपा के चुनाव चिह्न कमल का बटन दबाता दिख रहा है।
सपा प्रमुख ने लिखा, “ चुनाव आयोग को चुनौती देता भाजपाई का ये वीडियो चुनावी धांधली करने वालों ने दिया। यह एक जीता जागता एफिडेविट है। सीईसी इसका जवाब तो दे।” इस पर चुनाव आयोग ने दिल्ली में रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उनके दावे को ख़ारिज कर दिया।