Breaking News

आंगनवाडी केंद्रों में बच्चों को बनाया जा रहा है संस्कारवान: आनंदीबेन पटेल

गोण्डा, उत्तर-प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में कुल संचालित 31000 आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक संसाधनों से पूर्णतयः लैस कर छोटे बच्चों को भारतीय संस्कृति परम्परा और संस्कार मय बनाया जा रहा है ।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने स्वशासीमेडिकल कॉलेज के प्रांगण में यूपी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर चल रहीं प्रदर्शनी का अवलोकन कर आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को किट वितरण की । राज्यपाल ने मंच को संबोधित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को तैयार कर उनका कौशल विकास किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि बच्चों के एक अच्छा इंसान बनने से ही विकसित राष्ट्र संभव हों सकेगा । प्रतिभावान बच्चों की मेधा को समाज के सामने लाने के लिये सरकार प्रतियोगितायें भी करा रही है ।

राज्यपाल ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का सर्वे कराकर यूनिवर्सिटीज के माध्यम से केंद्रों में किट्स वितरित की जा रहीं है । संसाधन जुटाने से केंद्रों में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है । स्वच्छता और दर्पण से बच्चों को स्वच्छ व स्वस्थ रखा जा सकता है ।

इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज द्वारा विकसित भारत विषय पर एक गोष्ठी भी आयोजित की गयी l