आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी में बनेगा डॉ अंबेडकर का स्मारक, जानिये क्या-क्या होगा खास ?
November 11, 2017
अमरावती, आंध्र प्रदेश की नयी राजधानी अमरावती में डॉ बी आर अंबेडकर स्मृति वनम, अंबेडकर स्मारक का निर्माण जायेगा। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉ अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर निर्णय लिया है कि अंबेडकर स्मारक का निर्माण किया जाएगा जिसमें उनकी 125 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
नायडू ने बताया कि अंबेडकर स्मारक तुल्लुरू मंडल क्षेत्र अंतर्गत शेखामुरू और इनावोलु गांव के बीच बनाया जायेगा। इस स्मारक में 10 हजार पुस्तकों के साथ एक वाचनालय स्थापित किया जायेगा, जो अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों पर अध्ययन एवं शोध करने के इच्छुक लोगों के लिए उपयोगी होगा। इसके अलावा यहां एक थियेटर भी होगा, जहां अंबेडकर पर वृतचित्रों का प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अंबेडकर स्मारक का काम आगामी दिसम्बर के पहले सप्ताह से शुरू होगा और इसे 15 महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। 20 एकड़ भूमि पर आकार लेने वाले इस स्मारक के लिए 45 करोड़ रुपये का फंड जारी कर दिया गया है।
इससे पहले तेलुगू देशम विधायक यू कल्पना ने सदन में सरकार से अंबेडकर स्मृति वनम परियोजना की विस्तृत जानकारी दिये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने सरकार से परियोजना का बजट 97.69 करोड़ से बढ़ाकर 125 करोड़ रुपये करने की भी अपील की।