मछलीपत्तनम, आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बिना हिसाब किताब वाले 2 हजार के नए नोटों में 4.4 लाख रूपए बरामद किए गए हैं। गम्पलागुडम के उप निरीक्षक पीएसआर कृष्णा ने बताया कि आज तड़के गम्पलागुडम मंडल के गोसवीडू गांव में चार व्यक्तियों के उनके पास मौजूद नकद के उचित दस्तावेज न मुहैया करवा पाने और उनका उचित स्रोत न बता पाने के बाद यह जब्ती की गई।
पुलिस को संदेह है कि बैग में मौजूद नकद को वह आगे कुछ लोगों को 500 और 1000 के पुराने नोटों के बदले देने वाले थे। उन्होंने बताया कि कथित तौर पर दलाली ले कर पुराने नोटों को बदलने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच के लिए मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी जाएगी।