हैदराबाद, आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के तुनि नगर के पास कापू आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के एक ट्रेन को आग लगाने के बाद ट्रेनों का आवागमन बाधित है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने सोमवार को कुछ ट्रेनें रद्द कर दी और कुछ के समय में फेरबदल किया। कापू समुदाय के लोगों द्वारा अवरोध खत्म करने के बाद विजयवाड़ा डिविजन पर विजयवाड़ा-राजामुंद्री-विशाखापत्तनम सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। कई ट्रेनें पांच से छह घंटे की देरी से चल रही थीं। इस वजह से अधिकारियों को कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और कुछ के समय में फेरबदल करना पड़ा। कापू समुदाय के लोगों ने आरक्षण मिलने में हो देरी के विरोध में तुनि रेलवे स्टेशन के निकट रत्नाचल एक्सप्रेस को आग लगा दी। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन एक्सप्रेस की 24 बोगियां जलकर खाक हो गईं। सोमवार 17.15 बजे (शाम 5.15 बजे) हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली हैदराबाद-विशाखापत्तनम गोदावरी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। मंगलवार को विजयवाड़ा के लिए 06.50 बजे रवाना होने वाली विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम रत्नाचल एक्सप्रेस और मंगलवार को 12.40 बजे विशाखापत्तनम के लिए रवाना होने वाली विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रत्नाचल एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। सोमवार को 18.05 बजे सिकंदराबाद के लिए रवाना होने वाली सिकंदराबाद-तिरुपति नरयांद्री एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने यह भी घोषणा की कि पूर्व में रद्द की गईं और रूट डायवर्ट कर निकाली गई ट्रेनें बहाल हो गई हैं।