आंध्र में कोरोना मामले 13800 के पार, 180 की मौत

विजयवाड़ा , आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 793 नये मामले आने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 13891 हो गयी है।

सोमवार का यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान कुल 30216 नमूनों की कोरोना जांच की गयी जिसमें नये मामले सामने आये। इस अवधि में 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 180 पहुंच गया।

नये मामलों में 706 मरीज आंध्र प्रदेश के हैं जबकि 81 संक्रमित अन्य राज्यों के हैं जबकि छह अन्य विदेशों से लौटे हैं। नये मामलों में से सर्वाधिक 113 पश्चिम गोदावरी जिले से, 91 अनंतपुर जिले से, 98 गुंटूर जिले से, 86 कुरनूल जिले से और कड़प्पा जिले से 71 मामले सामने आये हैं।

Related Articles

Back to top button