Breaking News

आंध्र में सफाई की शुरुआत तिरुमाला से : मुख्यमंत्री चंद्रबाबू

तिरुमला, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को कहा कि राज्य की सफाई की शुरुआत तिरुमला से होगी।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने यहां भगवान बालाजी के दर्शन के बाद मंदिर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि वाईएसआरसीपी के नेतृत्व वाली जगनमोहन रेड्डी सरकार के लापरवाह शासन के कारण राज्य विकास में 20 साल पीछे चला गया है लेकिन अब राज्य में कोई तुगलकी’ शासन नहीं रहेगा। उन्होंने कहा , “मेरा मुख्य ध्यान भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करने पर है। नयी सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है तथा भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की पवित्रता की रक्षा के लिए सभी उपाय करेगी।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में हम सर्वांगीण विकास करेंगे और देश जल्द ही दुनिया के महानतम देशों में से एक बन जायेगा।”

इससे पहले मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुबह तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की।