लुसाने, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा चिंग कुओ वु को फिर से चार साल के लिये ग्रीष्मकालीन ओलंपिक अंतरराष्ट्रीय महासंघ की परिषद का सदस्य चुना गया है। एएसओआईएफ की आम सभा चार अप्रैल को डेनमार्क के आरहस में में स्पोर्ट अकार्ड सम्मेलन के दौरान आयोजित की गयी थी।
एएसओआईएफ का मिशन अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन ओलंपिक महासंघों को एकजुट करना और उन्हें सहयोग देना तथा उनकी स्वायत्ता बनाये रखते हुए उनके समान हितों और लक्ष्यों में समन्यवय करना है। डा. वु ने कहा, इस तरह की महत्वपूर्ण संस्था में खेलों की सेवा करना मेरे लिये सम्मान है। मेरे साथियों ने फिर से जो भरोसा दिखाया है उससे मुझे दुनिया भर के खेल प्रेमियों के लाभ के लिये चल रहे सुधार कार्यक्रमों में योगदान देने के लिये प्रेरणा मिलेगी।