आईआईए के पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

लखनऊ, इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मंगलवार को यहां पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

आईआईए भवन में आयोजित समारोह के साथ आईआईए के नए वार्षिक सत्र की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर आईआईए के नव-निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड एवं दिल्ली से 160 नव नियुक्त पदाधिकारी ने एमएसएमई के उत्थान एवं विकास के लिये अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गयी। इस अवसर पर सूबे के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना मौजूद रहे।

डा. सक्सेना ने देश भर में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के प्रचार और विकास में आईआईए द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में एमएसएमई द्वारा हरित और स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए आईआईए द्वारा की गई पहल की भी सराहना की। श्री दिनेश गोयल ने निवर्तमान अध्यक्ष नीरज सिंघल से प्रतीकात्मक आईआईए ध्वज प्राप्त की।

श्री दिनेश गोयल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर एमएसएमई विकास को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने अपने पदाधिकारियों से आवाह्न किया कि व्यापारिक ग्रोथ की प्रेरणा देते हुए विकसित भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने में हमें अपना योगदान सुनिश्चित करना है।

नव- नियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि आईआईए सदैव ही उद्यम विकास में सहयोग देने के लिए तत्पर है। महासचिव दीपक बजाज ने आईआईए के द्वारा एमएसएमई के हित में दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button