Breaking News

आईआरसीटीसी की अण्डमान-कोलकाता की सैर के लिए बुकिंग शुरू

 

लखनऊ,  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन  ने अगस्त में कोलकता और अण्डमान द्वीप समूह की हवाई सैर के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। यह टूर अगले महीने लखनऊ से रवाना होगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने गुरुवार को बताया कि अगस्त में कोलकता व अण्डमान के लिए विशेष हवाई यात्रा का आयोजन किया गया है। इस टूर पर जाने वाले पर्यटकों को पहले कोलकाता में कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल पोर्टब्लेयर में रोस आइलैण्ड, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल, एन्थ्रोपॉलोलीकल म्यूजियम, समुद्रिका म्यूजियम  एवं सागरिका इम्पोरियम एवं बराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण कराया जाएगा।

 यूपी मे 25 आईएएस के  तबादले,मथुरा फैजाबाद नगर निगम में आईएएस की तैनाती

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द जारी करेगा, यह नया नोट… 

 पर्यटक पहले हवाई जहाज से लखनऊ से कोलकता जाएंगे, फिर वहां से पोर्टब्लेयर पहुंचेंगे। यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के डीलक्स होटल में ठहरने एवं सुबह शाम के भोजन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो व्यक्तियों के एक साथ जाने पर पर्यटकों को 33 हजार 800 रुपये प्रति व्यक्ति एवं दो व्यक्तियों के साथ एक और व्यक्ति के ठहरने पर अगल से 31 हजार 200 रुपये प्रति व्यक्ति का भुगतान करना होगा। टूर पैकेज से यात्रा करने के लिए लोग गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं वेबसाइट के माध्यम से अपने टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं।

क्रिकेटर उमेश यादव की यह फोटो, सोशल मीडिया पर क्यों मचा रही तहलका?

यूपी में हुए बम्पर सीएमओ के तबादले,देखें पूरी लिस्ट