लखनऊ, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड के टूर पैकेज जीएसटी की वजह से महंगे हो गये हैं। इसलिए यात्रा करने वाले लोगों की संख्या काफी घट गई है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद आईआरसीटीसी के टूर पैकेजों में आठ से 10 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में जीएसटी कम हुआ लेकिन होटल वगैराह में रूकना और खाने पर टैक्स 28 प्रतिशत हो गया है।
इससे टूर पर जाने वाले प्रति व्यक्ति पर दस हजार रूपये का खर्चा और बढ़ गया। इसकी वजह से घूमने फिरने वाले शौकीन लोगों की दिलचस्पी भी कम हो गई है। खासकर विदेशी टूर पैकेजों की कीमत काफी बढ़ी है। आईआरसीटीसी पूरे साल घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, रूस और दुबई के टूर बनाता है। इन विदेशी टूरों में जीएसटी के साथ वहां के टैक्स भी लग जाते हैं।
इससे टूर की कीमतें काफी बढ़ गई है। लखनऊ से थाईलैंड टूर की कीमत चार रात और पांच दिन करीब 36 हजार रुपए प्रति व्यक्ति थी जो अब बढ़ कर 43500 हो गई है। ऐसी ही लखनऊ-सिंगापुर-मलेशिया टूर की कीमत प्रति व्यक्ति 68 हजार रुपए थी जो अब बढ़ कर 75500 हो गई है। आईआरसीटीसी के विदेशी टूर के साथ देश के अंदर गोवा, केरल, व ज्योर्तिंलंग दर्शन के लिए जाने वाले टूर पैकेजों के दामों में भी वृद्धि हुई है। इसकी वजह से टूर पर जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। अधिकारियों की मानें तो पहले गोवा व केरल घूमने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती थी और बहुत जल्द ही टूर पैकेज फुल हो जाते थे।