आईएएस – आईपीएस के बीच हुआ क्रिकेट मैच, पतियों को चियर करने पहुंची पत्नियां


लखनऊ , सर्द हवाओं और खिली धूप के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शनिवार को आईएएस व आईपीएस अफसरों के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया। आईपीएस इलेवन ने टी-20 क्रिकेट मुकाबले में आईएएस इलेवन को नौ विकेट से रौंद दिया। फ्रेंडली मैच में अफसरों की पत्नियां अपने पतियों चियर करने पहुंची।
आईपीएस इलेवन ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। कप्तान डी एस चौहान के निर्णय को सही ठहराते हुये आईपीएस इलेवन के खिलाड़ियों ने कसी हुयी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की बदौलत आईएएस इलेवन के खिलाड़ियों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। निर्धारित 20 अोवरों में आईएएस इलेवन आठ विकेट खोकर 143 रन जुटा सकी।
सलामी बल्लेबाज गौरंग ने 58 और अजय यादव ने 43 रनों का योगदान दिया जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नही पहुंच सके। आईपीएस इलेवन की ओर से श्लोक कुमार ने तीन विकेट चटकाये जबकि अभिषेक यादव, डीएस चौहान और अखिल कुमार को एक एक विकेट मिला। दो बल्लेबाज रन आउट हुये।
की गेंद पर आउट हो गये। आईपीएस इलेवन ने मात्र 15 ओवर के खेल में विजयी लक्ष्य को हासिल कर लिया।