आईएफएस व पीसीएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री धामी को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

देहरादून,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नववर्ष के अवसर पर उनके सरकारी आवास में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों ने भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक के नेतृत्व में आईएफएस अधिकारियों ने भेंट कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामना दी। मुख्यमंत्री से राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों ने भी भेंट कर नव वर्ष की शुभकामना दी।

मुख्यमंत्री ने भी सभी को बधाई देते हुए अधिकारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जन समस्याओं के समाधान के लिये सजगता से कार्य करें ताकि शासन प्रशासन के प्रति आम जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हो सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी बीएल राणा एवं पीसीएस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ ललित नारायण मिश्र ने मुख्यमंत्री से एसोसिएशन के 19 व 20 जनवरी को आयोजित वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में समय प्रदान करने का भी अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button