Breaking News

आईजीआरएस रैंकिंग र्में यूपी के इस जिले के सात थाने अव्वल

फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के सात थानों ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) की मासिक रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में आईजीआरएस के तहत जिले के संपूर्ण थानों में कार्रवाई शुरू की गई थी। आईजीआरएस की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में जनसुनवाई की गुणवत्ता उच्च कोटि की रही, जिसके फलस्वरूप जनमानस में पुलिस की कार्यप्रणाली एवं शिकायतों के निस्तारण में, अधिकाधिक संतुष्ट होने पर ही जिले के सात थानों कायमगंज, फतेहगढ़, मेरापुर, महिला थाना ,जहानगंज, राजेपुर तथा मऊदरवाजा को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला है ,जिससे पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई।