मेड्रिड, अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने रोमानिया के फेड कप कप्तान इली नासतासे पर तीन साल का प्रतिबंध और जुर्माना लगया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, आईटीएफ ने शुक्रवार को कहा कि रोमानिया और ग्रेट ब्रिटेन के बीच अप्रैल में हुए मैच में नासतासे ने उसकी कल्याणा नीति के अनुच्छेद का उल्लंघन किया है। आईटीएफ ने एक बयान में कहा, नासतासे को 23 अप्रैल 2017 से 31 दिसंबर 2020 तक आईटीफ के आधिकारिक टूर्नामेंट्स के मैचों में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है।
महासंघ ने नासतासे पर 10,000 डालर का जुर्माना भी लगया है। महासंघ के मुताबिक, नासतासे को प्रतिबंध के समय के बीच में किसी भी टूर्नामेंट का एक्रेडिएशन नहीं दिया जाएगा। इसमें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट शामिल नहीं हैं क्योंकि वो आईटीएफ के अंर्तगत नहीं आते हैं। आईटीएफ ने कहा है कि उनकी अमेरिका की महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स के होने वाले बच्चे पर की गई टिप्पणी अनुचित और नस्लीय थी। नासतासे ने एक संवाददाता सम्मेलन में सेरेना और उनके मंगेतर एलेक्सि ओहानियन के होने वाले बच्चे के बारे में कहा था, देखना होगा कि उनके बच्चे का रंग कैसा होगा। दूध के साथ चॉकलेट। आईटीएफ ने नासतासे को मैच के दौरान मैच अधिकारियों को धमकाने और अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने का भी दोषी पाया है।