आईटी कंपनियों के दबाव में लुढ़के शेयर बाजार

मुंबई, घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों पर दबाव रहा जिससे प्रमुख सूचकांक गिरावट में चले गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 121.96 अंक टूटकर 85,640.05 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 216.28 अंक (0.25 प्रतिशत) नीचे 85,545.73 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 5.15 अंक की बढ़त के साथ 26,333.70 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 53.70 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 26,274.85 अंक पर रहा।
पिछले कारोबारी दिवस पर निफ्टी-50 सर्वकालिक उच्च स्तर 26,328.55 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स दूसरे उच्चतम बंद स्तर 85,762.01 अंक पर रहा था।
आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के सूचकांक टूट गये। रियलिटी, बैंकिग, धातु और आईटी कंपनियों में तेजी रही।
सेंसेक्स की गिरावट में मुख्य योगदान इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और बजाज फाइनेंस का रहा। आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी रही।





