Breaking News

आईपीएल के 12वें सत्र से बाहर रहेंगे, ये तेज गेंदबाज

मुंबई,  मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने आईपीएल के 12वें सत्र से बाहर रहेंगे जबकि लसिथ मलिंगा का खेलना भी संदिग्ध है । श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज ने दिल्ली केपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले कहा कि मिल्ने अभी तक एड़ी की चोट से उबर नहीं सके हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम मिल्ने की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं । उसे चार सप्ताह पहले चोट लगी थी और हमें उसकी रिकवरी के लिये इंतजार करना था ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ दो सप्ताह पहले हमें रिपोर्ट मिली जिसमें कहा था कि वह 100 फीसदी फिट नहीं है । वह आईपीएल से बाहर रह सकते हैं इसलिये हमें उनके विकल्प की जरूरत है ।हम इस पर विचार कर रहे हैं ।’’

जयवर्धने ने यह भी कहा कि आईपीएल नीलामी के समय मुंबई इंडियंस को पता नहीं था कि श्रीलंका में चार से 11 अप्रैल तक घरेलू टी20 टूर्नामेंट होगा जिसमें विश्व कप चयन के लिये सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों का खेलना जरूरी होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ हम इस पर बात कर रहे हैं लेकिन अभी मलिंगा की उपलब्धता के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी ।’’