आईपीएल पर पकड़ा गया, एक और सट्टा

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर चल रहे सट्टे का खुलासा करते हुए लगभग साढे 18 लाख रुपए नगद राशि बरामद की है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने बताया कि रविवार को शहर के दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सट्टे के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए करीब 18 लाख 42 हजार रुपए जब्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोनों कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सदर बाजार और फतहपुर कॉलोनी में की गई हैं। आरोपियों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों की पहचान सुनील मंगल और नेपाल धाकड़ के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी में चल रहे इस सट्टा कारोबार में लिप्त लोगों के अन्य शहरों के सटोरियों से भी संपर्क हैं।

Related Articles

Back to top button