Breaking News

आईपीएल में चार हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी बने वार्नर

नई दिल्ली,  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग  में चार हजार रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। वार्नर ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ अपने 114वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की। अब उनके आईपीएल में 4014 रन हो गए हैं।

वार्नर ने अपने आईपीएल कॅरियर में तीन शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.13 रहा है। वार्नर के बाद आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी के रूप में दूसरे टॉप स्कोरर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। गेल अभी तक आईपीएल के 101 मैचों में 3626 रन बना चुके हैं।

गेल के नाम आईपीएल में पांच शतक दर्ज हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी नाबाद 175 रन की रही है। इसके अलावा वार्नर आईपीएल में 4000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना , विराट कोहली , रोहित शर्मा  और गौतम गंभीर  यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।