आईपीएल में सट्टा लगाने वाले चार सटोरिये गिरफ्तार

उन्नाव, उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के गंगा घाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों में सट्टा खिलाने वाले चार शातिर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की नगदी और मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शुक्रवार को बताया कि आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान सट्टेबाजी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बादल निषाद, मुकेश कुमार उर्फ मिंटू श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू और आश्चर्य अवस्थी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 3.65 लाख रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की गई है।

उन्होने बताया कि बरामद मोबाइलों में सट्टेबाजी से संबंधित कई ऐप और खातों की जानकारी भी मिली है। आरोपियों के खिलाफ थाना गंगाघाट में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

श्री भूकर ने बताया कि सट्टेबाजी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है।

Related Articles

Back to top button