आईपीएल में सट्टेबाजी के लिए 27 लोग गिरफ्तार

बेंगलुरु,  बेंगलुरु केंद्रीय अपराधा शाखा (सीसीबी) ने क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए हाल ही में संपन्न आईपीएल में सट्टेबाजी करने के लिए 27 लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीसीबी पुलिस ने यहां बुधवार को बताया कि छापेमारी के दौरान अभियुक्तों से 78 लाख रुपए की नकदी और सट्टेबाजी लेन-देन संबंधी कागजात बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाते थे और सट्टा लगाने वाले लोगों से लाखों रुपए इकट्ठा करते थे। इतना ही नहीं वे धोखाधड़ी के मकसद से लोगों को उनके मूल पैसों को कम समय में कई गुना करने का अाश्वासन देते थे। सभी अभियुक्तों पर जुए और सट्टेबाजी के लिए संबंधित आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आईपीएल के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीमें बनाई गईं थी।

Related Articles

Back to top button