मुरादाबाद, आईपीएल 2025 क्रिकेट मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग (सीएसके) और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर)के मैच में सट्टेबाजी कर रहे नौ सट्टेबाजों पर मुरादाबाद पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता पायी है। गिरफ्तार लोगों में कारोबारी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक(नगर) कुमार रणविजय सिंह ने शनिवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सिविल लाइंस पुलिस ने पुलिस ट्रेनिंग कालेज के समीप स्थित एक मकान पर छापा मारकर मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सुशील उर्फ सुरेन्द्र, हेमंत कुमार निवासी दीनदयाल नगर थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद,अभिनव निवासी एमआईजी, बीई 05 रामगंगा विहार,फेस 01 सिविल लाइंस, कौशल कपूर निवासी जीएमडी रोड़, जवाहर मार्केट थाना कोतवाली नगर मुरादाबाद, विपुल जुआल निवासी आबकारी विभाग के सामने थाना कोतवाली मुरादाबाद, मनोज अरोरा निवासी बी 05 शंकर नगर, लाईनपार, थाना मझौला, धर्मेंद्र कुमार निवासी अल्लीपुर मुगलपुर, थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़, हाल पता मिलन विहार, थाना मझौला मुरादाबाद, रोहित गुप्ता निवासी 22-सी डीआर, रामस्वरूप कालोनी,ताज बैंकेट हाल के समीप, आकाश मेघदूतम फ्लैट नं 904 व 905 थाना सिविल लाइंस, मोहम्मद शहजादे निवासी किसरौल ख़्वाजा नगरी थाना नागफनी, मुरादाबाद आदि शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख 46 हज़ार,175 रुपये की नगदी,10 स्मार्टफोन, एक कीपैड मोबाइल फोन, 10 एटीएम कार्ड, एक कैलकुलेटर, दो दफ्ती बोर्ड मय कागज़ आईपीएल सट्टेबाजी से संबंधित, आठ पैन, एक एल डी सोनी कंपनी, एक पिस्टल 45 बोर, छह कारतूस, एक 32 बोर रिवाल्वर छह कारतूस सहित, 07 जिंदा कारतूस 315 बोर, तथा 09 जिंदा कारतूस 45 बोर बरामद किए हैं।
गिरफ्तार सट्टेबाज कौशल कपूर तथा विपुल जुआल ने पूछताछ में बताया कि हम लोग लंबे समय से महानगर में आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी करा रहे हैं।लोग टीवी पर फिल्मी हीरो और बीसीसीआई के पूर्व व मौजूदा क्रिकेटर के विज्ञापनों को देख कर आनलाइन गैम खेलने के प्रति पहले से ही उतावले रहते हैं। आरोप है कि कथित रूप से मुरादाबाद महानगर निवासी अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, मुकुट गोटेवाला, आशू रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छाबड़ा, कमल छाबड़ा समेत अन्य आईपीएल के बड़े बुकी हैं।
इन्ही कथित लोगों से मास्टर आईडी लेकर लिंक के माध्यम से आईडी पासवर्ड लागिन कर लोगों को आईपीएल पर दांव लगवाते हैं। रकम का लेन-देन आनलाइन खातों के माध्यम से आदान-प्रदान होता रहता है। निचले स्तर पर कथित तौर पर आईपीएल सट्टे के लिए गोलू , अजय, आलोक, लवली,आलिन्द,निल्ली, गुड्डू चाचा, शहजादे भाई, साहिल समेत अन्य कई लोग आईपीएल में सट्टे में रुपये लगाने के बंदोबस्त के लिए जोड़ रखे हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बड़े बुकी के लिए काम करते हैं। पुलिस इस दिशा में जांच का दायरा बढ़ा कर खुलासे में सामने आए अन्य सफेदपोशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
शुक्रवार को आईपीएल 2025 में शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेपाक स्टेडियम पर खेले गए चेन्नई सुपरकिंग(सीएसके) तथा आंजेक्य रहाणे की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले की हार-जीत को लेकर बड़े पैमाने पर सट्टेबाजी की सूचना पुलिस को मिल रही थी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आनलाइन सट्टेबाजी की शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग के मध्य मेच खेला गया था। मैच की हार-जीत को लेकर सट्टेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर मौके से आईपीएल में मैच की सट्टेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार नौ लोगों के ख़िलाफ़ जुआ अधिनियम एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फि़ल्मी हीरो और क्रिकेटर को अपना आदर्श मानने वाले युवा लाखों रुपये कमाने के चक्कर में आईपीएल में सट्टे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। आईपीएल मैचों पर हररोज करोड़ों रुपये का सट्टा लग रहा है। अलग-अलग टीम की जीत, टीम द्वारा बनाए गए कुल रन, प्रत्येक बाल व खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए रन,गैंद पर आउट होने वाले खिलाड़ियों पर शहर ही नहीं अब गांवों में भी दांव लगाए जा रहे हैं। आईपीएल मैचों में फिक्सिंग के अवैध कारोबारी सिंडिकेट में शामिल सटोरियों की दिलचस्पी युवाओं को फंसाने में ज्यादा है।