आईपीएल मैच- चेन्नई सुपर किंग्स ने, शहीदों के परिवार के हित मे लिया बड़ा फैसला

चेन्नई,  गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 23 मार्च को अपने पहले आईपीएल मैच की कमाई पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को देने का फैसला किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह ने ट्विटर पर कहा कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों के चैक देंगे। धोनी भारतीय क्षेत्रीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। चेन्नई और बेंगलुरु के मुकाबले के टिकट बिक्री के पहले दिन ही चंद घंटों में बिक गए थे।

इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में इन शहीदों के सम्मान में विशेष आर्मी कैप पहनी थी और अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी थी।

Related Articles

Back to top button