आईपीएल से बाहर हुए द अफ्रीका के तेज गेंदबाज नोर्त्जे

कोलकाता, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2019 से बाहर हो गए हैं जिससे कोलकाता नाईट राइडर्स को गहरा झटका लगा है।

नोर्त्जे के बाहर हो जाने से कोलकाता के तेज आक्रमण कमजोर हुआ है। कोलकाता टीम के दो युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी पहले ही बाहर हो चुके हैं। नागरकोटी और मावी की जगह लाये गए गेंदबाजों में संदीप वारियर ही तेज गेंदबाज हैं जबकि केसी करियप्पा कलाई के स्पिनर हैं।

25 वर्षीय नोर्त्जे को पहली बार आईपीएल में उतरना था। नोर्त्जे को कोलकाता ने उनके 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा था। 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाले नोर्त्जे कोलकाता टीम के कोच जैक्स कैलिस की पसंद थे। नोर्त्जे ने इस महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना अन्तर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था। कोलकाता ने नोर्त्जे की जगह लेने के लिए अभी किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है।

Related Articles

Back to top button