मुंबई, मुंबई में तीन स्थानों वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 55 मैच, जबकि पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 15 मैच खेले जा सकते हैं।
क्रिकबज के मुताबिक सभी 10 टीमें वानखेड़े, डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार तथा ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे में तीन-तीन मैच खेलेंगी। क्रिकबज ने इससे पहले आईपीएल के शुरू होने की दो तिथियों पर विचार किए जाने की जानकारी दी थी। समझा जाता है कि 26 मार्च आधिकारिक प्रसारक की प्राथमिकता है, जबकि दूसरा विकल्प 27 मार्च है। दो विकल्पों में मुख्य रूप से डबल-हेडर मुकाबलों का अंतर होगा।
वहीं यह भी समझा जाता है कि किसी भी स्थिति में टूर्नामेंट का समापन 29 मई को होना है। फिलहाल प्लेऑफ मुकाबलों के लिए स्थान अभी तय नहीं किए गए हैं। 24 फरवरी को होने वाली आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।