Breaking News

आईपीएल 2022 में गेंदबाजी करने पर बोले हार्दिक,“यह सभी के लिए सरप्राइज”

अहमदाबाद,  नई आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के कप्तान चुने गए स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उनके 2022 आईपीएल सीजन में गेंदबाजी करने को लेकर कहा है कि यह सभी के लिए सरप्राइज होगा।

हार्दिक ने मंगलार को इस संबंध में सवाल पूछे जाने के जवाब में कहा कि उनकी टीम को पता है कि वह कहां खड़े हैं। उन्होंने इस बारे में सीधा जवाब नहीं दिया, हालांकि उन्होंने अपनी कप्तानी के नजरिए, अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और वह अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की संस्कृति को कैसे आकार देना चाहते हैं, के बारे में आशावादी होते हुए बातचीत की।

राशिद खान, शुभमन गिल, मुख्य कोच आशीष नेहरा और टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन के साथ हार्दिक चाहते हैं कि उनका पक्ष नई विरासतों की गाथा लिखे, क्योंकि फ्रेंचाइजी का लक्ष्य ऊंचाइयों को छुना है।

हार्दिक ने अपनी नई यात्रा के बारे में बताया, “हम शून्य से शुरुआत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम नई विरासतें बना सकते हैं और नई संस्कृतियां बना सकते हैं जिनका मैं समर्थन करना चाहता हूं। यह एक बहुत ही रोमांचक समय होने जा रहा है।”

आईपीएल और भारत के लिए महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के बाद हार्दिक ने जोर देकर कहा कि वह वर्षों से प्राप्त ज्ञान को अमल में लाने के इच्छुक हैं। वह अपने साथी टीम मेट्स के बड़े भाई की तरह बनना चाहते हैं, ताकि अगर कोई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से हतोत्साहित हो तो वह उन पर भरोसा कर सके।

अहमदाबाद के कप्तान ने कहा, “कप्तान बनना सीखने के लिए कोई नियम नहीं है। मैं हमेशा एक ऐसा इंसान रहा हूं जो जिम्मेदारी लेना पसंद करता है और मैं चुनौती के लिए उत्सुक हूं। एक कप्तान के तौर पर मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि सभी खिलाड़ियों को मुझसे पर्याप्त समय मिले। मैंने यही सीखा है और मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मेरे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहें।”