लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की धमकी के बाद आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कई अत्यंत ताकतवर लोगों से जान को वास्तविक खतरा होने के आधार पर कैडर परिवर्तन हेतु केंद्र सरकार को अनुरोध पत्र प्रेषित किया था। वहीं, केंद्र सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि जान को खतरा कैडर परिवर्तन हेतु निर्धारित कारणों में शामिल नहीं है, इसलिए उनका आवेदन अस्वीकृत किया गया है।
डॉ. नूतन ठाकुर ने सोमवार को बताया कि मुख्य सचिव, डीजीपी तथा अमिताभ को भेजे अपने आदेश दिनांक 20 फरवरी 2017 में गृह मंत्रालय ने कहा कि अमिताभ और उनका परिवार उनके द्वारा राजनैतिक भ्रष्टाचार, कुशासन, पुलिस सुधार आदि के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों से खुद पर खतरा महसूस कर रहा है। इस पर इंटेलिजेंस ब्यूरो से जाँच करा कर 09 दिसम्बर 2016 के आदेश द्वारा राज्य सरकार को उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि जान को खतरा उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य या केंद्र में कैडर परिवर्तन हेतु निर्धारित कारणों में शामिल नहीं है, इसलिए उनका अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया है।