Breaking News

आईबीपीएस ने कई पदों के लिए निकाली नियुक्ति

नई दिल्ली,  बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान या इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन  ने कई प्रमुख पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। इसमें एनालिस्ट प्रोग्रामर, आईटी प्रोग्रामर, आईटी एडमिनिस्ट्रेटर और रिसर्च एसोसिएट, लॉ ऑफिसर पद शामिल हैं।

आवेदक 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। लॉ ऑफिसर के अभ्यार्थी के लिए आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की हो। एनालिस्ट प्रोग्रामर के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की हो। रिसर्च एसोसिएट के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से साइकोलॉजी में परा स्नातक किया हो।

एनालिस्ट प्रोग्रामर के आवेदन करने वाले के लिए मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से बैचलर इन टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की हो। योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट आईबीपीएस डॉट इन के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखरी तारीख 17 जुलाई तक तय की गई है।