Breaking News

आईबी ने संदिग्ध आतंकी फकरे के बड़े भाई को उठाया

aaramइटावा,  उत्तर प्रदेश के इटावा में संदिग्ध आतंकी फकरे आलम के बड़े भाई फैज आलम को इन्टेलीजेंस ब्यूरो  की टीम ने हिरासत में लिया है। फैज को भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक पर उठाया गया है। उसके घर से मिले कई अहम दस्तावेज और लैपटॉप टीम अपने साथ ले गई है। फिलहाल उसे कानपुर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, फकरे पहले से ही पुलिस कस्टडी में है।

इन्टेलीजेंस ब्यूरो  की टीम और स्थानीय पुलिस ने मिलकर मंगलवार देर रात करीब दो बजे फैज को बकेवर थाना क्षेत्र के लखना के मातन मुहाल में घर से दबोचा। इससे पहले दोपहर 12 बजे संदिग्ध आतंकी फकरे आलम को एटीएस ने हिरासत में लिया था। दोनों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक पर उठाया गया है। फैज 26 मार्च को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था। वह दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा है। जबकि उसका छोटा भाई फकरे चंडीगढ़ के सीबीसी कॉलेज से बीटेक कर रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *